नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- राजस्थान के कृषि मंत्री और कद्दावर भाजपा नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अपने बेबाक बयानों के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं। दौसा में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के अरावली प्रदर्शन, सचिन पायलट के पुत्र के राजनीति में प्रवेश और स्थानीय राजनीतिक खींचतान पर खुलकर अपनी बात रखी। डॉ. मीणा ने जहाँ एक ओर विपक्षी नेताओं पर तीखे हमले किए, वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट के बेटे का बचाव कर सभी को चौंका दिया। पायलट के बेटे का समर्थन: 'लोकतंत्र में कोई बुराई नहीं' हाल ही में जयपुर में अरावली संरक्षण को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के पुत्र के शामिल होने पर डॉ. मीणा ने उदार रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "यदि कोई पिता अपने पुत्र को राजनीतिक माहौल दिखाने लाता है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। पंडित जवाहरल...