नई दिल्ली, मार्च 13 -- राजस्थान में होली के मौके पर दर्दनाक घटना सामने आई है। होली का त्योहार खुशियों का त्योहार माना जाता है, लेकिन राजस्थान के दौसा में तीन युवकों ने मिलकर इसे एक परिवार के लिए दुख का दिन बना दिया है। यहां रंग लगाने से रोकने पर तीन युवकों ने एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला दौसा के राल्वास गांव का है। बुधवार शाम हंसराज नाम का युवक लाइब्रेरी में बढ़ाई कर रहा था। इस दौरान तीन युवक आए और रंग लगाने का प्रयास करने लगे। हंसराज ने रंग लगाने से रोका तो तीनों युवक उसे पीटने लगे। इस दौरान तीनों युवकों ने उसे बेल्ट, लात-घूंसों से पीटा और बाद में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने तबया कि हं...