एटा, अगस्त 13 -- राजस्थान के दौसा में मैक्स पिकअप में सवार श्रद्धालुओं को कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में सात बच्चों सहित 11 की मौत हो गई। यह लोग खाटू श्याम से दर्शन कर एटा के लिए आ रहे थे। पिकअप में करीब 20 से अधिक लोग सवार थे। घायलों को स्थानीय प्रशासन ने भर्ती कराया। इसमें दो घालयों की हालात गंभीर बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख प्रकट किया है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव असरौली से 10 अगस्त की शाम करीब पांच बजे 40 से 45 लोग दो मैक्स पिकअप में सवार होकर खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गए थे। एक मैक्स में बच्चे और महिलाए सवार थे, दूसरी में सिर्फ गांव के पुरुष थे। मंगलवार की शाम को ...