पिथौरागढ़, जून 25 -- दौला के समीप अराजक तत्व देर रात तक हुडदंग मचा रहे है। जंगल में आग लगाने,ऊंची आवाज में हल्ला मचाने पर स्थानीय बुजुर्गों,महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने एसपी को ज्ञापन देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को दौला के ग्रामीणों ने अराजता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी रेखा यादव को ज्ञापन दिया। पार्षद शेरिन नगरकोटी ने कहा कि दौला में भाटकोट टंकी के पास,एपीएस रोड़,जौरासी सहित अन्य इलाकों में अराजक तत्वों का आतंक है। स्थानीय गौचर,चारागाह शराब व नशे का अड्डा बन चुके हैं। गाय,बकरी चराने के लिए लोग अब जंगल जाने से कतरा रहे हैं। जगह-जगह टूटी शराब की बोतलें जानवरों के लिए भी खतरा बनी हुई है। राज्य आंदोलनकारी व यूकेडी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर कापडी ने कहा कि श...