बिहारशरीफ, मई 24 -- दौलाचक स्कूल : नवादा जिले के छात्रों ने बाल संसद की गतिविधियां देखीं छात्रों ने कहा-नामी-गिरामी निजी स्कूलों से बेहतर प्रबंधन है इस विद्यालय का हफ्ते में 3 तरह के ड्रेस कोड विद्यालय की बना रहे अपनी अलग पहचान विद्यालय प्रशासन की कड़ी अनुशासन व्यवस्था के बीच छात्रों को मिल रहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दौलाचक जैसी व्यवस्था अपने विद्यालय में भी अनुकरण करने का लिया संकल्प फोटो : दौलाचक स्कूल : गिरियक प्रखंड के दौलाचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को नवादा जिले के छात्रों का स्वागत करतीं छात्राएं व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कई सरकारी विद्यालय कड़ी अनुशासनिक व्यवस्था व छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में जिले में शुमार है। नामी-गिरामी निजी विद्यालय से किसी भी मामले में कम नहीं है। गिरियक प्रखंड का ...