मऊ, अक्टूबर 9 -- मऊ। रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत दौलसेपुर से खिरखाड़ तक जाने वाली तीन किलोमीटर लंबी सड़क पिछले पांच साल से बदहाल है। मरम्मत के अभाव में सड़क की गिट्टियां पूरी तरह उखड़ गई हैं, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय बिनोद और सुनील ने बताया कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गिट्टियां बिखरने के कारण आए दिन बाइक और साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह सड़क लगभग दस साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित की गई थी। यह मार्ग जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जिसकी बदहाल स्थिति से लोग परेशान हैं। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे, लेकन कोई ध्यान नही दे रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों एवं बुजुर्गों को हो...