गाजियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद के पत्थर व्यापारी के बेटे का अपहरण हनीट्रैप में फंसाकर किया गया था। युवक को फंसाने वाली युवती और एक अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही। डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि गाजियाबाद नेहरू नगर के पत्थर व्यापारी मनीष गुप्ता का बेटा शशांक गुप्ता नौ सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। व्यापारी के बेटे की कार दनकौर कोतवाली क्षेत्र में लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। इसके बाद शशांक गुप्ता के दादा राम प्रकाश गुप्ता की शिकायत पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। दनकौर कोतवाली पुलिस, सेक्टर बीटा-दो कोतवाली, सेक्टर ईकोटेक वन और स्वाट टीम ने रविवार को इस घटना का खुलासा कर व्यापारी के बेटे शशांक गुप्ता को सकुशल छुड़ा लिया था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान द...