फरीदाबाद, फरवरी 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों में फिर से आग की घटनाएं बढ़ने लगी है। बुधवार को दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में लगे कूड़े के ढेर में देर शाम आग लग गई। कूड़े के ढेर में लगी आग ने कुछ ही देर में भंयकर रूप धारण कर लिया। इस कारण आग ने पूरे कूड़े को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से उठा धुआं दूर-दूर से उठता दिखाई दिया। धुआं उठता देख स्थानीय राहगीरों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद भीमनगर दमकल केंद्र से पहुंची दमकल टीम ने आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आठ बजे के आसपास कूड़े ढेर में आग की सूचना मिली थी। कूड़े में सूखे पत्ते और इंडीस्ट्री क्षेत्र का ज्वलनशील कूड़ा था। इस कारण आग तेजी से फेल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...