अमरोहा, जून 22 -- दौलतपुर गांव में भड़की हिंसा के मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तीसरे दिन शनिवार को मुख्य आरोपी महेंद्र की पत्नी नन्ही की तहरीर पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने प्रकरण में अपनी जांच भी शुरू कर दी है। वहीं, पहले मुकदमे में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। गौरतलब है कि बुधवार को दौलतपुर गांव में बाइक व कार में हुई टक्कर के मामूली विवाद में जमकर बवाल हुआ था। गुस्साई युवकों की भीड़ ने कारोबारी इब्ने हसन के घर पर धावा बोल दिया था। करीब 15 मिनट तक जमकर उपद्रव मचाया था। घर व कारखाने में आग लगाने वाले आरोपियों पर लूटपाट करने का भी आरोप था। हमले में सात लोग घायल हुए थे। बमुश्किल बिगड़ते हालात संभालने वाली पुलिस ने मामले में इब्ने हसन के बेटे मुस्तकीम की तहर...