मुंगेर, सितम्बर 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल प्रशासन और रेलवे संवेदक के कारण जमालपुर बाजार से दौलतपुर कॉलोनी और दौलतपुर वाइलेग जाने के लिए बनाए गए अंडर रेलवे ब्रिज में बरसाती पानी भर गया है। बीते एक सप्ताह से लोगों को पानी में पैर डूबाकर आवाजाही करनी पड़ रही है। लोगों की शिकायत पर मंगलवार को राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रमंडल प्रभारी राजेश रमण उर्फ राजू यादव एवं मुंगेर जिला पटेल संघ के सचिव लाटोरी मंडल की टीम स्थल का निरीक्षण किया, तथा रेल प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस बावत राजेश रमण ने कहा कि नवरात्रि दुर्गा पूजा शुरू हो गई है। सुबह और शाम में रेलवे कॉलोनी के क्वार्टवासी मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए जाते हैं। लेकिन दौलतपुर वाइलेग रेलवे ब्रिज में जल जमाव के कारण मुसीबत बन गयी है। श्रद्धालुओं व राहगीरों को जल जम...