गंगापार, जुलाई 8 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामपुर उर्फ दौलतपुर गांव में 63 केवीए का लगा ट्रांसफॉर्मर दो दिन पूर्व से जला पड़ा है। जिसके चलते किसानों को पीने के पानी के साथ धान की रोपाई में भी बाधा उत्पन्न हो गई है। गांव के विपिन यादव ने बताया कि दो दिन पूर्व से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है जिसकी शिकायत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तौर पर किया गया है। लेकिन अभी तक ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया है। उक्त सम्बंध में विद्युत उपकेंद्र सिकंदरा के जेई बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक दिन बाद ट्रांसफॉर्मर लग जएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...