हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- हल्द्वानी। राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर में गुरुवार को हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले छात्र पंकज बिष्ट को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में शिक्षकों ने पंकज को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। पंकज ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों, माता-पिता और अपनी कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने बताया कि नियमित 4-5 घंटे की पढ़ाई और विद्यालय के अनुकूल शैक्षिक माहौल ने उनकी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षक प्रकाश मेहता, हेमचंद्र भंडारी, मनिषि श्रीवास्तव, शरद दीक्षित, केके जोशी, मनोज यादव, सोमदत्त शर्मा, ललित फुल्याल, कुलदीप जोशी, भुवन चंद्र, मनोज राठौर, नंदा बल्लभ, राजेंद्र कोरंगा, केआर आर्या, पूनम यादव, विनय, प्रकाश मेहता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन...