हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर समाजसेवी नीरज रैकवाल ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत को ज्ञापन दिया। रैकवाल ने कहा कि उनके क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर ही स्वास्थ्य सुविधा के लिए एकमात्र साधन है। लेकिन अस्पताल में महिला चिकित्सक, एक्स-रे मशीन और 108 एंबुलेंस आदि सुविधाओं की कमी से क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। सीएमओ पंत ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...