बागपत, मई 27 -- बालैनी क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बाइक सवार युवक के सामने बच्चा आ जाने के बाद बच्चे के परिजनों ने आधा दर्जन से अधिक लोगो के साथ मिलकर बाइक सवार युवक को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल किया। युवक गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में भर्ती। क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव निवासी आलम पुत्र ताज के चाचा कय्यूम का बराबर के ही गांव दौलतपुर में केले का गौदाम है। शनिवार की शाम वह बाइक पर सवार होकर केले के गौदाम से वापस अपने घर लौट रहा था। तभी उसके सामने अचानक एक बच्चा आ गया जिसको चोट नही लगी लेकिन बच्चे जे परिजन वहां आ गए और युवक के साथ गाली-गलौच करने लगे उसने विरोध किया तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के साथ जमकर मारपीट की और धारधार हथियारो से हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया। ग्रामीणो के आने के बाद हमलावर वहां से भाग गए सूचना पा...