मुंगेर, दिसम्बर 21 -- दौलतपुर कॉलोनी से छह संदिग्ध को हिरासत में ले पुलिस कर रही पूछताछ, बाइक जब्त जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र में चोर, उचक्के और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए एसएचओ पंकज कुमार पासवान की टीम दिनरात जुटी है। इसके बावजूद कुछ मनचले युवक रेलवे कॉलोनी में घुमने और लोगों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार की देर रात्रि छह युवक दौलतपुर कॉलोनी पहुंचे और एक रेलवे क्वार्टर की दरबाजे पर दस्तक दी। संदिग्ध गतिविधि देख क्वार्टर में रहने वाले ने रात्रि पहरादारों को सूचना दी। पहरेदारों व कॉलोनी के लोग पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त करने के साथ 6 युवकों को हिरसात में लेकर पूछताछ कर रही है। दौलतपुर के रवि कुमार ने बताया कि करीब 12 बजे दो बाइक पर करीब छह लोग सवार होकर एक क्वार्टर की द...