बदायूं, मई 5 -- ब्लाक आसफपुर की ग्राम पंचायत दौलतपुर में बीते दिन सफाई कर्मचारी सतीश चंद्र ने परेशान होकर जहरील पदार्थ खा लिया। जिससे सफाई कर्मचारी की हालत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती है, अस्पताल में सफाई कर्मचारी ने बयान दिया कि ग्राम पंचायत के सचिव पर आरोप लगाया कि सचिव से मांगते-मांगते परेशान हो गया कि उसे गंदगी ढोने को रिक्शा दे दिया जाये। मगर सचिव ने रिक्शा नहीं दिलाया। इसको लेकर डीपीआरओ से भी कई बार शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद जहर खा लिया। इस मामले में बीडीओ आसफपुर ज्योति शर्मा ने सचिव का लिखित में जवाब तलब किया है। बीडीओ का कहना है कि आरोप सचिव और डीपीआरओ स्तर पर हैं लेकिन उन्होंने फिर भी सचिव से जबाव तलब किया है कि यह नौबत क्यों आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...