बेगुसराय, अगस्त 6 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। अज्ञात चोरों ने मंगलवार की देर रात दौलतपुर चौक के समीप खोदावंदपुर के पूर्व उप प्रमुख के केला बगान से बिद्युत मोटर की चोरी कर लिया। इस संदर्भ में पूर्व उप प्रमुख व तारा बरियारपुर निवासी राम चन्द्र दास ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व उप प्रमुख ने पुलिस को बताया कि दौलतपुर चौक के समीप वह केला का बगान लगाए हुए हैं। सिंचाई के लिए केला बगान में एक कमरा बनाकर विद्युत मोटर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि कमरा में ताला लगा हुआ था। मंगलवार की रात किसी चोर ने रूम के अलावा मोटर में लगा ताला तोड़कर मोटर चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...