बुलंदशहर, जनवरी 19 -- नरसेना। संवाददाता। थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे बिल्डिंग मैटेरियलों के ढेर लगे हुए हैं पूरे दिन धूल उड़ने से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण किरणपाल सिंह, संजय, रवि, गौरव सिंह आदि ने बताया कि दौलतपुर कलां में मोहम्मदपुर बरवाला मार्ग पर दुकानदारों ने दुकान के सामने सड़क पर ही रोडी, बदरपुर और रेत डाल कर अतिक्रमण कर लिया हैं। वहीं थाना क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले में बुलंद हो रहे हैं और दिनदहाड़े खनन कर रहे हैं। खनन कर मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से सड़क पर मिट्टी गिर जाती है, हवा चलने पर पूरे दिन सड़क पर धूल उड़ती है। इससे राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसडीम रविंद्र कुमार सिंह का कह...