बुलंदशहर, मई 18 -- क्षेत्र में शुक्रवार की शाम आई आंधी के बाद बिजली व्यवस्था चौपट हो गई बिजली की लाइन पर जगह-जगह पेड़ टूटने के कारण दौलतपुर कला बिजली घर से जुड़े 14 से ज्यादा गांव में रात भर अंधेरा छाया रहा। लाइनमैन द्वारा लाइन ठीक कर शनिवार की सुबह सप्लाई शुरू की गई लेकिन शनिवार की सुबह फिर से आंधी आ गई जिसके बाद क्षेत्र के सभी गांव की बिजली गुल हो गई। स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र सिंह विजेंद्र शर्मा महेश कुमार जितेंद्र आदि ने बताया कि बिजली गुल होने से गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया पीने के पानी की किल्लत हो गई। लोगों के बैटरी इन्वर्टर जवाब दे गए। दौलतपुर कलां बिजली घर से जुड़े गांव नरसेना यूनिसपुर, कपसाई, मोहम्मदपुर बरवाला, मवई घुंघरावली समेत 14 से ज्यादा गांव में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को दिन मे...