मुंगेर, नवम्बर 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के दौलतपुर कब्रिस्तान मार्केट में दुकान लगाने के नाम पर एक व्यक्ति एक दुकानदार से ना सिर्फ ठगी की, बल्कि राशि मांगने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर तीन के विरुद्ध मामला दर्ज करायी है। इस बावत पीड़ित जमालपुर थाना क्षेत्र के संजीवनगर निवासी स्व. युगल मंडल का पुत्र नवीन कुमार मंडल ने बताया कि सदर बाजार में मेरा कपड़ा का दुकान है। जमालपुर मुंगेर पथ के पास दूसरा दुकान खोलने की दरकार थी। इसी दौरान सदर बाजार निवासी ताहिर का पुत्र शाह मोहम्मद ने बताया कि दौलतपुर कब्रिस्तान में दुकान के लिए स्टॉल बनाया गया है। तथा वे इनका सचिव है। दुकान चाहिए तो डेढ़ लाख रुपये पगड़ी देनी होगी और मासिक किराया 1500 रुपए लगेंगे। इस पर एक स्टॉप पेपर बनाया गया ...