लखनऊ, मई 29 -- मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया अधिकांश जिलों में जल जीवन मिशन से संबंधित परियोजनाओं, गौ-आश्रय स्थलों व प्रमुख निर्माण परियोजनाओं की स्थिति संतोषजनक लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि जिलों के दौरे में उजागर हुई कमियों को जल्द विभाग व जिलों को बताया जाए ताकि उनके द्वारा सुधारात्मक कदम तत्काल उठाये जा सकें। मुख्य सचिव ने गुरुवार को दौरे पर गए नामित नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर फीडबैक लेने के बाद यह निर्देश दिए। कहा कि नोडल अधिकारियों द्वारा अच्छी तरह से निरीक्षण कर यथास्थिति का आकलन किया गया। उनके द्वारा किये गये निरीक्षण से सुधार की प्रक्रिया को और बल मिलेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि नोडल अधिकारियों द्व...