मेरठ, सितम्बर 8 -- दौराला से शुक्रवार से लापता तीसरी किशोरी को पुलिस ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। बरामद किशोरी दो किशोरियों संग लापता हो गई थी। पुलिस ने शनिवार रात दिल्ली स्टेशन से दोनों किशोरियों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस के अनुसार क्षेत्र निवासी परिवार की किशोरी शुक्रवार को अपने साथ किराएदार की दो बेटियों को साथ लेकर लापता हो गई थी। किशोरी के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में लगी थी। पुलिस ने शनिवार रात दो किशोरियों को दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया था। रविवार को पुलिस ने तीसरी किशोरी को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया पुलिस टीमों ने लापता तीनों किशोरियों को 48 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है। किशोरी से पूछताछ के...