मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। दौराला सीएचसी पर शराबी युवक ने शनिवार रात जमकर उत्पात मचाया। डॉक्टर से लेकर मरीजों तक से हाथापाई कर दी। विरोध करने पर मरीजों के बेड पलट दिए। इस दौरान अफरातफरी मच गई। लोगों ने आरोपी को किसी तरह से दबोचा और पुलिस को कॉल किया। मामले में इमरजेंसी इंचार्ज की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। डॉ. लव कुमार दौराला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी चिकित्साधिकारी हैं। शनिवार रात डॉ. लव कुमार की ड्यूटी सीएचसी पर थी। रात करीब 10.30 बजे महल गांव से आंचल नाम की महिला को यहां भर्ती कराया गया। आंचल का पति अमित शराब के नशे में था और उसने अस्पताल में हंगामा कर दिया। आरोपी ने पहले तो स्टाफ से हाथापाई की और इसके बाद रजिस्टर फेंक दिए। आरोप है कि अमित ने भर्ती मरीजों से अभद्रता शुरू कर दी और उनके बेड पलट दिए। मौके पर हंगामा हो...