मेरठ, दिसम्बर 18 -- दौराला। अधिवक्ताओं ने मेरठ हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर बुधवार को मेरठ बंद का आह्वान किया था पर लावड़-दौराला में बंद का असर नहीं दिखा। बाजार खुले रहे। हालांकि एक दो प्राइवेट स्कूल बंद रहे। दौराला व्यापार संघ के अध्यक्ष हरपाल चौहान ने बताया कि बंद को लेकर उन्होंने व्यापारियों से वार्ता की, जिस पर उन्होंने बाजार बंद करने से इंकार कर दिया। व्यापारियों ने कहा कि अधिवक्ता सरधना, मवाना, मोदीपुरम तक समर्थन मांगने पहुंचे, लेकिन दौराला और लावड़ कस्बा बाजार में नहीं आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...