मेरठ, जनवरी 24 -- भाजपा पदाधिकारियों ने दौराला समौली मार्ग स्थित बंगला कालोनी में पूर्व प्रमुख संजीव राघव के आवास पर ठाकुर बिशन सिंह शहीद स्मारक पर आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दौराला मंडलाध्यक्ष मनिंदर विहान ने वीर क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आज़ादी के लिए उनका अदम्य साहस, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उनका जीवन हमें आत्मसम्मान, त्याग और संकल्प के मार्ग पर आगे बढ़ने की सीख देता है। कार्यक्रम में डायरेक्टर हरेंद्र चौधरी, विपिन चौधरी, भरत चौधरी, प्रशांत, रवि पूनिया आदि रहे। वहीं, समाजसेवी भारत वीर अहलावत के नेतृत्व में लोगों ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगतसिंह और वीर सावरकर की प्रतिमा...