मेरठ, सितम्बर 28 -- मेरठ/दौराला। दौराला फ्लाईओवर के पास लावड़ टेम्पो स्टैंड स्थित नगर पंचायत के ओवरहेड टैंक पर चढ़कर एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक जिला पंचायत मार्केट की छत पर आकर गिरा। यह देखते ही हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को दौराला सीएचसी पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सरधना के कुलंजन निवासी गुलफशा ने बताया कि उसकी छोटी बहन साजिया की शादी 21 जून 2024 को परीक्षितगढ़ के अगवानपुर निवासी साकिब से हुई थी। शनिवार को साजिया, पति साकिब, सास अजीजा, ससुर अख्तर के साथ बस से मायके कुलंजन आ रही थी। दौराला चौराहे पर उतरकर साकिब ने तीनों को कुलंजन जाने के लिए ई रिक्शा में बैठा दिया और खुद खतौली जाने की ब...