मेरठ, मई 26 -- मेरठ/दौराला। दौराला थानाक्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया गांव के पास अप्पू ग्रीन सिटी कॉलोनी के पीछे के हिस्से में उगी झाड़ियों में रविवार को एक युवक का शव सड़ी गली अवस्था में मिला। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। शव मिलने की सूचना पर कॉलोनी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शिनाख्त नहीं होने पर मृतक के शव को मोर्चरी भिजवाया। दौराला में अप्पू ग्रीन सिटी कॉलोनी में पीछे वाले हिस्से में खाली पड़े प्लॉट में झाड़ियां उगी हुई हैं। इन्हीं झाड़ियों के बीच रविवार सुबह एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की और फोरेंसिक टीम को बुलाया। पता चला कि लाश करीब दो से तीन दिन पुरानी है। मृतक ने नीली पेंट और शर्ट प...