मेरठ, फरवरी 21 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता दौराला फ्लाईओवर से मसूरी बाइपास तक कल से 15 दिन के लिए रूट डायवर्जन रहेगा। यहां काली नदी पुल का मरम्मत कार्य किया जाना है। यातायात विभाग ने व्यवस्था तैयार कर दी है। इस दौरान भारी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। प्रभारी निरीक्षक यातायात विनय कुमार शाही ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को एनएच-3 स्थित दौराला मसूरी मार्ग पर पड़ने वाले काली नदी पुल का मरम्मत कार्य करना है। 22 फरवरी से काम शुरू किया जाना है, जिसके लिए रूट डायवर्जन की मांग की गई थी। इसी को देखते हुए 22 फरवरी से 15 दिन के लिए इस रूट पर डायवर्जन लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि दौराला मसूरी मार्ग से जाने एवं आने वाले हल्के वाहन दौराला पुल के नीचे से सिम्स फार्मेसी कॉलेज से दाहिने मुड़कर गांव पनवाड़ी होते हुए सीधे भराला नहर पटरी से ब...