मेरठ, जून 4 -- सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा है कि दौराला क्षेत्र में जमीन का सर्किल रेट महंगा किया जाए। उन्होंने मांग की है कि 200 प्रतिशत सर्किल रेट बढ़ाया जाना चाहिए। दौराला में भारतवीर अहलावत के आवास पर सर्किल रेट को लेकर हुई किसानों की बैठक में पहुंचे सपा विधायक का किसानों ने स्वागत किया। अतुल प्रधान ने कहा दौराला क्षेत्र की खेती की भूमि को किसानों से वर्तमान में 20 से 25 हजार रुपये मीटर के रूप में लोग खरीद रहे हैं। ऐसे में बढ़ाया जा रहा सर्किल रेट बहुत कम है। किसानों का सर्किल रेट 200 प्रतिशत बढ़ाए जाए, ताकि किसान की भूमि का सरकारी मूल्य बढ़े। अधिग्रहण के समय आवासीय भूमि का सर्किल रेट के हिसाब से दोगुना और खेती की भूमि का चार गुना मुआवजा मिलता है। बढ़ाया जा रहा सर्किल रेट बहुत कम है। बैठक का संचालन भारतवीर टाबुल ने किया और अध्यक्ष...