मेरठ, अक्टूबर 31 -- दौराला। दौराला चीनी मिल ने गुरुवार को अपने 94वें पेराई सत्र का हवन पूजन कर चेन में गन्ना डालकर शुभारंभ किया। मिल मालिकों ने मिल में गन्ने की पहली ट्रॉली लेकर पहुंचे किसान को फूलमाला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, सकौती स्थित आईपीएल चीनी मिल के पेराई सत्र का अधिकारियों ने विधित पूजन कर शुभारंभ करते हुए मिल में पहली गन्ना बैल बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे किसानों को सम्मानित किया। दौराला स्थित श्रीराम समूह की चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ के मौके पर समूह एमडी माधव बी श्रीराम, रोहन बी. श्रीराम, उदय बी श्रीराम मौजूद रहे। उन्होंने मिल में पहली ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे दौराला निवासी किसान नीरज अहलावत को फूलमाला पहनाकर और शॉल ओढाकर, लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया और पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मिल मालिकों ने क...