मेरठ, मई 6 -- दौराला। रूहासा गांव में घर के बाहर बच्चों संग खेल रहे एक किशोर पर मंगलवार सुबह अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने किशोर को बुरी तरह नोंच दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े राहगीरों और पड़ोस के लोगों ने किसी तरह कुत्ते को भगाया। परिजन घायल किशोर को लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। रूहासा निवासी साकिब ने बताया कि उसका भाई शमीम दिल्ली में हेयर सेलून की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी दो बेटियों और बेटे अनस के साथ रूहासा में ही रहती है। मंगलवार को उसका भतीजा कक्षा एक का छात्र सात वर्षीय अनस घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। वहां पहुंचे आवारा कुत्ते ने बच्चों पर हमला करते हुए अनस को दबोच लिया और उसके चेहरे तथा हाथों पर हमला कर बुरी तरह नोंच डाला। राहगीरों और मोहल्ले के लोगों ने बच्चों की चीख-पुक...