बिजनौर, जून 23 -- बिजनौर सांसद के प्रयास से दौराला, हस्तिनापुर और बिजनौर (66 किमी.) के बीच नई रेल लाईन की उम्मीद जगी है। बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने 12 मार्च 25 को लोकसभा में शून्य काल में नई रेल लाइन का मुद्दा उठाया था। जिस पर राज्य मंत्री रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार रवनीत सिंह ने बिजनौर सांसद को पत्र लिखकर नई रेलवे लाइन का सर्वे कर परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की जानकारी दी है। जनपद की जनता बिजनौर से दौराला-हस्तिनापुर तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग करीब 40 सालों से उठाती आ रही है। इस रेलवे लाइन बनने से बिजनौर व मेरठ की जनता को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने 12 मार्च 25 को लोकसभा के शून्य काल में दौराला, हस्तिनापुर और बिजनौर के बीच नई रेल लाईन का मुद्दा उठाया था। जिस पर राज्य मंत्री रेल एवं ख...