बरेली, नवम्बर 10 -- पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुशील कुमार सिंह को दौराई से टनकपुर जाने वाली (15091) एक्सप्रेस के ए-1 की सीट पर एक लेडीज पर्स मिला। जिसमें नकदी, गहनें और एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला। संपर्क करने पर यात्री नायाब हुसैन ने बताया, वह अपनी पत्नी अफरोज एवं बेटा निजाम के साथ दिल्ली से बरेली को सफर कर रहे हैं। उनकी सीट एस-5 कोच में एक, तीन और पांच नंबर रिजर्व है। वह दिल्ली से जल्दी में कोच एस-1 में सवार हो गये। रास्ते में आकर कोच चेंज किया तो पत्नी अफरोज अपना लेदर का पर्स सीट पर ही भूल गईं। सुशील ने नायाब हुसैन को ज्वैलरी, नगदी सहित बैग सुपुर्द कर दिया। पर्स सकुशल मिलने पर परिवार ने सुशील कुमार सिंह को धन्यवाद दिया। खूब प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...