दरभंगा, फरवरी 16 -- समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा व जिला मत्स्य पदाधिकारी मो. नियाज उद्दीन के द्वारा संयुक्त रूप से रोसड़ा में फुलबाबू सहनी के यहां पहुंचकर मत्स्य बीज हैचरी का निरीक्षण किया। इसक्रम में डीएम के द्वारा फुलबाबू सहनी से मत्स्य बीज उत्पादन एवं आपूर्ति से संबंधित जानकारी ली। फुलबाबू ने बताया गया की मेरे द्वारा रोहु, कतला, नैनी, मृगल आदि मछलियों के बीज का उत्पादन कृत्रीम प्रजनन द्वारा किया जाता है एवं जिला एवं निकटवर्ती जिलों मे स्पान, फाई एवं मत्स्य अंगुलिकाओं की आपूर्ति की जाती है। मत्स्य बीज उत्पादन से वार्षिक 18 लाख रुपये तक की कमाई की जा रही है एवं 12 युवाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है। लाभुक फुलबाबू सहनी द्वारा बताया गया की मत्स्य बीज हैचरी एवं तालाब निर्माण में मत्स्य विभाग द्वारा अब तक लगभग 10 लाख रुपये अनुदान के रूप में आ...