पिथौरागढ़, जून 18 -- पिथौरागढ़। मूनाकोट के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख खीमराज जोशी व दौबांस के पूर्व ग्राम प्रधान गणेश जोशी ने बुधवार को एडीएम को ज्ञापन देते हुए दौबांस ग्रामसभा को भी बाइब्रेंट ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग की है। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जोशी ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य गांवों को बाइब्रेंट ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है। लेकिन अन्तरराष्ट्रीय सीमा से लगे दौबांस गांव को बाइब्रेंट ग्राम पंचायत में शामिल नहीं किया है। उन्होंने दौबांस को भी बाइब्रेंट ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...