हापुड़, मई 23 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। नाइट क्रिकेट लीग की पहली रात में लायंस ने केकेसी और पैंथर क्लब ने किंग इलेवन को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। गढ़ क्षेत्र के गांव दौताई में गुरुवार की रात को बड़ी धूमधाम के साथ नाइट क्रिकेट प्रारंभ हुई, जिसका शुभारंभ कोतवाल नीरज कुमार और जिला पंचायत सदस्य हाजी मुल्ला आरिफ ने संयुक्त रूप में फीता काटकर किया। उन्होंने जीवन में सफलता के लिए अच्छी शिक्षा के साथ ही खेलों को विशेष प्रोत्साहन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि खेलों से भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना मजबूत होने के साथ ही युवा वर्ग को समाज में फैल रहीं बुराइयों से भी मुक्ति मिलती है। उद्घाटन मैच में गांव अठसैनी के लायंस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेसी किंग्स क्लब की टीम 71 रन पर ढेर हो गई। बल्लेबाजी...