सीतामढ़ी, जून 27 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पुलिस केंद्र गुरुवार को महिला अभ्यर्थियों की हिम्मत और हौसले का गवाह बना। गृहरक्षक के रिक्त 439 पद के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के दूसरे दिन कुल 625 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 407 महिला उम्मीदवार मैदान में उतरीं और हर पड़ाव को पार करते हुए 328 ने सफलता हासिल की। परीक्षा की शुरुआत 800 मीटर दौड़ से हुई, जहां 386 महिलाएं सफल रहीं। इसके बाद ऊंचाई माप का दौर आया, इसमें 51 अभ्यर्थी मानकों पर खरी नहीं उतर सकीं। ऊंचाई में असफल होने के बाद बाकी बची 335 महिलाओं ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसे परीक्षणों में भाग लिया। अंतिम चरण में चिकित्सकीय जांच की गई, इसमें 07 अभ्यर्थियों को अनफिट पाया गया। इस प्रकार गुरुवार को कुल 328 महिला अभ्यर्थियों ने ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.