हापुड़, अगस्त 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ौदा खुर्द में 30 जुलाई की सुबह दौड़ लगाने गए नाबालिग पर गाड़ी सवार नकाबपोश हमलावरों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं नाबालिग को जान से मारने की नीयत से हमलावरों ने जहर पीला दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव बड़ौदा खुर्द निवासी अनील ने बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र मुकुल दौड़ लगाने के लिए गांव के बाहर गया था। एक अंजान व्यक्ति ने उसको आवाज देकर बुलाया था। जिसके बाद गाड़ी में सवार नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान हमलावर रजवाहे की पटरी से भाग गए थे। गांव का सोहन लाल रास्ते से निकल रहा था। जिसके बाद उसने पुत्र मुकुल को बेहोश देखा तो सूचना दी। सूचना मिल...