बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- गुलावठी। नेकी राम ग्लोबल स्कूल में खेलकूद महोत्सव के द्वितीय दिवस विभिन्न प्रतियोगिता में चेयरमैन मंगल सिंह एवं सरोज देवी ने प्रधानाचार्या डॉ. आरती चपराना तथा निदेशक डॉ. विनय खारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 100 मीटर दौड़ में कक्षा तीन (बालक) वर्ग में हैप्पी ने प्रथम, उज़ैर ने द्वितीय एवं अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में काव्या प्रथम, निधि द्वितीय तथा अवनि तृतीय रहीं। झांसी की रानी समूह की बालिकाओं में पलक, वैष्णवी एवं कशिश ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में कक्षा सात के बालकों में तरुण, सुमित एवं युग तथा कक्षा अष्टम में फरहान, शब्द एवं आयुष विजेता रहे। 400 मीटर दौड़ में सुभाष चंद्र बोस समूह के बालकों में सुहैब, आयुष चावड़ा एवं प्रियांशु तथा वल्लभभाई ...