मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 'रन फॉर एम्पावरमेंट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छह स्कूलों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर अंबेडकर चौराहा, ईवीएस चौराहा से बच्चा पार्क, शिव चौक होते हुए कम्युनिटी चौक से होकर पुलिस लाइन पर संपन्न हुई। सुबह 7 बजे शुरू हुई 4.2 किलोमीटर दौड़ में स्माइल नेशनल पीजी कॉलेज की छात्रा हिमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 29.7 मिनट में दौड़ पूरी की। वही एवेन्यू पब्लिक स्कूल की प्रिया सिंह ने 33.30 मिनट में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही तीसरे स्थान पर एवेन्यू पब्लिक स्कूल की आराध्य तथालिय ने 33 मिनट में दौड़ पूर...