मैनपुरी, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के चौधरी नत्थू सिंह डिग्री कॉलेज के सामने मैदान पर शनिवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता व बीईओ जमील अहमद ने किया। प्रतियोगिता में बरनाहल, बमटापुर, दिहुली, हाजीपुर नेरा, चंदीकारा, पैरारशाहपुर व इकहरा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। 100 मीटर दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग में सानिया प्रथम, 200 मीटर में मोहिनी प्रथम, 400 मीटर में रश्मि ने प्रथम स्थान पाया। वहीं बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में राघव प्रथम, 200 मीटर में दीपू प्रथम रहे। खो-खो बालिका जूनियर वर्ग में हाजीपुरनेरा विजेता रहा। वहीं चंदीकरा उपविजेता रहा। सभी...