बलिया, दिसम्बर 2 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के परिषदीय, मान्यता व सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग 100 मीटर के दौड़ में कंपोजिट विद्यालय तालिबपुर के सनी कुमार साहनी प्रथम, कंपोजिट विद्यालय दुर्जनपुर के मनीष वर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किए। वहीं 600 मी. में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय चांदपुर के फैजल राजा प्रथम, प्रावि मखदुमपुर के अमन यादव द्वितीय, 400 मीटर बालिका दौड़ में प्रावि मखदुमपुर की खुशी प्रथम, प्रावि जमालपुर की श्वेता साहनी द्वितीय रही। 400 मीटर बालक के दौड़ में कंपोजिट विद्यालय करमानपुर के पंकज पासवान प्रथम, प्रावि मखदुमपुर के अमित राठौर द्वितीय र...