बलरामपुर, नवम्बर 4 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। विकास खंड रेहरा बाजार क्षेत्र के सरायखास में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी रमेश कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्साहपूर्वक खेल में भाग लेने की प्रेरणा दी। बीईओ वर्मा ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और उन्हें जिला व राज्य स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। इसमें 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सचिन यादव प्रथम,अमन ने दूसरा व दिवाकर ने तीसरा स्थान प्राप...