विकासनगर, अप्रैल 14 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पछुआदून विकास मंच की ओर से नौनिहालों के लिए दौड़ और ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने बच्चों का बताया कि डॉ. आंबेडकर समरसता के हितैषी थे। आज देश उन्हीं के बताए हुए मार्ग पर प्रगति की ओर अग्रसर है। दौड़ में वैशाली, इसरत, आराधना क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। ड्राइंग प्रतियोगिता में निखिल प्रथम, वेदांश द्वितीय, वंदना तृतीया और अंजलि चौथे स्थान पर रही। क्विज में वैभव प्रथम, वैशाली द्वितीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागी बच्चों को मंच संयोजक ने सम्मानित किया। इस दौरान मंच के वरिष्ठ सदस्य अमोद शर्मा, अमन बिजल्वाण, मोहन खत्री, कै. एचएस जग्गी, भूपेंद्र कुमार, ममता खत्री, लीला राणा, चंदा सेमवाल, मंजू शर्मा, राकेश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...