गया, दिसम्बर 25 -- मेरा युवा भारत केंद्र गया की ओर से गुरुवार को आमस के गंगटी प्ले ग्राउंड में प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता कराई गई। पवन गुप्ता व राहुल ने बताया कि कबड्डी के बलक व बालिका वर्ग में मंझौलिया गांव की टीम ने बाजी मारी। आस्था किरण, सृष्टि, माही, रीता, काजल, नेहा, रूपा, प्रीति, पूजा, सोनम, रानी, सपना आदि ने बेहतर खेल के बदौलत खूब वाहवाही बटोरी। लड़कों के 8 सौ मीटर दौड़ में रवि पहला, विकास दूसरा व महेंद्र तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कियों के 4 सौ मीटर दौड़ में तारावती पहला, काजल दूसरा व अंकू तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि फुटबॉल मैच पेनाल्टी शूट में आमस ने भरौंधा को हरा ट्रॉफी अपने नाम किया। आमस की ओर से नीतीश व भरौंधा की ओर से हैदर ने एक एक गोल दागा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। एक एक गोल स...