चंदौली, जून 24 -- दुलहीपुर। जिला ओलंपिक संघ चंदौली एवं शारदा मोहन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ऑलंपिक डे कार्यक्रम का आयोजन दुलहीपुर में किया गया। इस अवसर पर अंडर-12 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद तल्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभोर अग्रवाल ने दूसरा स्थान जबकि उमंग ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-15 वर्ग में अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इरफान दूसरे और सत्यम तीसरे स्थान पर रहे। सफल प्रतिभागियों को समाजसेवी अभय अग्रवाल एवं पूर्व क्रिकेटर वसीम अहमद ने सम्मानित किया। इस मौके पर सचिव शौजेब हुसैन, गोपाल वर्मा, मुकेश पटेल, विभाष श्रीवास्तव और फैज अब्बास उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...