देहरादून, जून 28 -- पांचवीं उत्तराखंड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में देहरादून की तनीषा ने पहला स्थान प्राप्त किया, शॉट पुट में देहरादून की ही वृद्धि अव्वल रहीं। शनिवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में विभिन्न मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता प्रीतम बिंद, विशिष्ट अतिथि ओलंपियन मनीष रावत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि इस दौरान पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ऊधमसिंहनगर के गुरशन सिंह, लॉग जंप में हरिद्वार के अभिषेक सैनी, 110 मीटर हर्डल में हरिद्वार के विक्रांत चौधरी, 400 मीटर दौड़ में हरिद्वार के प्रखर शर्मा, शॉट पुट में देहरादून के अनिकेत काला, हैमर थ्रो में उत्तराखंड पुलिस के शिवकुमार, 1500 मीटर दौड़ में हरिद्वार के राहुल...