रुद्रपुर, अगस्त 3 -- खटीमा। हिंद पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा 1 से दक्ष, कक्षा 2 से यक्ष और बालिका वर्ग में हिमाद्रि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 2 खंड ब से बालक वर्ग में शोएब एवं बालिका वर्ग में अदिति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक नीरज कुमार, प्रशासनिक मंजू खन्ना एवं प्रधानाचार्य भुवन चंद्र जोशी ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्या पूजा जोशी, रंजीत मेहरा, ममता जोशी, पूजा पांडेय आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...