बलिया, मई 21 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तथा जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त के निर्देश पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का जनपद स्तरीय आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को हुआ। प्रधानाचार्या रंजनी श्रीवास्तव व जीआईसी के कला अध्यापक डॉ. इफ्तेखार खान की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक राम आश्रय यादव ने रानी अहिल्याबाई होल्कर के आदर्श जीवन को प्रेरणा के रूप में आत्मसात करने पर जोर दिया। इस दौरान नारी सशक्तिकरण दौड़ प्रतियोगिता, रंगोली, वाद विवाद व निबंध प्रतियोगिता हुई। दौड़ में जीजीआईसी की बालिकाओं ने प्रथम तथा गुलाब देवी बालिका इंका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l रंगोली में गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज की सारा खा...