रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- सितारगंज, संवाददाता। एसएस इंटर कॉलेज सिसैया में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ ग्राम प्रधान रेशम सिंह और सभासद सतीश उपाध्याय ने किया। इसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत कल्याणनगर के विभिन्न निजी और सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 100 मीटर रेस में स्कॉलर्स वैली स्कूल के जगदीश ने पहला, देव कुमार ने दूसरा, 200 मीटर रेस में सौरभ ने पहला, दीपक ने दूसरा, 400 मीटर रेस में सत्यम वर्मा ने पहला, आलम ने दूसरा, 600 मीटर रेस में हसन ने पहला और सार्थक सिंह बिष्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लंबी कूद में अनुज राना ने प्रथम, गुरांश ने द्वितीय, ऊंची कूद में विकास ने प्रथम, आर्शन ...